panchatantra ki kahaniya
इस hindi moral stories का मकसद आपको एक अच्छा मोरल देना है , ओर आपका मनोरंजन करना है ।
यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसने अपनी मेहनत से स्वयं को
अपने गुरु के सामने सिद्ध किया और एक महान ज्ञानी इंसान बना , ओर अभी का सम्मान प्राप्त करने के काबिल बना ।
Moral story in hindi
इस hindi moral story का मोरल है कि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती ।
यह एक inspiration in hindi स्टोरी है , ओर इस स्टोरी को पढ़ कर आपको एक अच्छा मोरल मिलेगा , ओर आपको अपने काम मे अधिक मेहनत करने का जूनून आएगा ।
Hindi moral stories - दिमाग की जंक से जंग
आप इस कहानी का शिर्षक पढ़ कर सोच रहे होंगे कि इसका नाम इस तरह क्यो रखा गया है , परंतु यह नाम कहानी के अनुसार बिल्कुल उचित लग रहा है ।
यदि आपको कोई और नाम अच्छा लगे तो कमेंट में जरूर बताएं ।हमे आपके जबाब का इंतजार रहेगा ।
आयेग hindi moral story को शुरू करते है
एक गांव में एक लड़का रहता था नवीन वह पढ़ने में इतना तेज नही था ,ओर इसे बात पर उसके सभी गुरु उसे रोज डांट देते थे ।
पर अब इस बात की नवीन को आदत हो चुकी थी ।
जैसे तैसे नवीन ने अपनी चौथी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर दी , परंतु अब कक्षा 5 में पास होना उसे मुश्किल लग रहा था ।
उसे लग रहा था कि वह फैल हो जाएगा, ओर उसका सोचना सही था, वह फैल हो गया ।
उसके घर वालो ने उसे बहुत डांट दिया , स्कूल में भी बहुत डांट पड़ी ।
अब दूसरा साल था , ओर अभी भी नवीन की स्थिति सही नही थी इस साल भी उसका पास होना मुश्किल था । और अब वह दूसरे साल भी फैल हो गया ।
उसके पिताजी किसान थे वह नवीन को पढ़ा नही सकते है , इसी लिए उसके पिता ने उसे भी मजबूरी में लगाने का फैसला किया ।
परंतु नवीन की माता चाहती थी कि नवीन पढ़े और अपना जीवन सुधार ले , परन्तु वह रोने के सिवाय कुछ नही कर सकती थी । और वह रोने लगीं और बोली बेटा की तेरे दिमाग मे जंक लग गया है ।
तुम अपनी आर्थिक स्थिति को देख कर भी नही संभाल रहे हो , ओर रोने लगी ।
नवीन अपने माता को बहुत प्यार करता था , ओर उससे यह देखा नही गया कि उसकी माँ उसकी वजह से रो रही है ।
उसका दिमाक ने काम करना बंद कर दिया ,वह कुछ नही समझ पाया और उसने एक उपाय निकाला मौत ।
वह दौड़ कर कुएं के सामने गया और कुए में कूदने की सोची , पर उसने एक अजीब चीज देखी , ओर उस दिन के बाद उसका अपने काम के प्रति रुचि बढ़ गई ।
कुए में इस क्या था ?
कुएं में जिस स्थान पर से पानी निकाल रहे थे उस स्थान पर रस्सी के बार बार घिसने से निशान पर गये थे ।
कुँए की दीवाल मजबूर पत्थर से बनी थी परंतु एक मुलायाम रस्सी के बार बार घिसने से उसपर निशान पड़ गए ।
तब नवीन ने सोचा कि जब रस्सी से पत्थर पर निशान पड सकते है , तो मेरे दिमाक में ऐसा क्या जंक लग गया जो में नही पढ़ सकता , ओर में क्यो पास नही हो सकता ।
अब नवीन की जंग उसके दिमाक की जंक के साथ थी ।
नवीन जल्दी घर गया और अपने पिताजी को मनाने लगा, उसके पिताजी आसानी से मनाने वाले नही थे , परंतु उसने पिताजी के पैर पकड़ लिए तब पिताजी का दिल द्रवित हो गया ।
दूसरे दिन नवीन स्कूल गया , पर उसे कक्षा में बैठने नही दिया , वह बाहर ही गुरुजी का इंतजआर करने लगा पर उसे गुरुजी नही मिले ।
परंतु गुरुजी की उसपर सुबह को ही नजर पड़ गई थी ।
सभी है उसे लज्जित किया कि तेरे बस का पढना लिखना नही है , तेरे दिमाक में जंग लग गई है तू मजदूरी कर ।
नवीन किसी की नही सुन रहा था बस एक बात पर अड़ा था कि मुझे गुरुजी से मिलना है ।
छुट्टी के समय गुरुजी ने उसे बुलाय ओर कहा कि अब की रह गया है , तो नवीन बोलै गुरुजी कृपया मुझे एक मौका दे ।
में पढ़ना चाहता हूं में बहुत मेहनत करूँगा ओर जरूर पास हो जाऊंगा ।
फिर गुरुजी बोले कि ऐसा कैसे करोगे तुम , तो नवीन बोलै जैसे एक कुआ में एक मुलायम रस्सी से पत्थर पर निशान पड़ जाते है , तो क्या में बुद्धि इतनी जड़ है जो में पढ़ न सकू ।
गुरुजी बहुत प्रभवित हुए । और उसे फिर से कक्षा में स्थान दिया ।
अब नवीन रोज मेहनत करने लगा दिनरात , ओर इस साल वह पहले नम्बर से कक्षा में पास हुया ।
सभी लोग सोचने लगे कि यह इतना तेज कैसे हो गया , पर अब सभी की बोलती बंद है ।
ओर नवीन कभी भी फैल नही हुआ और अपने परिवार का सिर ऊंचा किया ।
आगे चलकर वह एक डॉक्टर बना और अपने परिवार की सारी गरीबी दूर की ।
Moral of the hindi stories
इस कहानी का मोरल आपको पता चल ही गया है कि मेहनत करनेवालो की कभी हार नही होती ।
जब नवीन ने मेहनत की तो नवीन अपनी जिंदगी में सफल हुया।
करत करत अभ्यास से जड़मति होए सूजन ।
इसका अर्थ है कि बार बार प्रयास करने से पत्थर बुद्धि वाले भी , तेज हो जाते है ।
जिस प्रकार नवीन ने मेहनत की उसी प्रकार हमें भी मेहनत करनी चाहिए ।और अपने काम मे सफल होना चाहिए ।
दोस्तो यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो कहानी को लाइक ओर शेअर जरूर करे , ओर अपने पसंद के मोरल को आप कमेंट में जरूर लिखे , हम आपके मोरल के अनुसार आपके लिये कहानी लिखेंगे । इससे हमें खुशी मिलेगी ।
0 Comments