इस hindi story for kids me हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है जिसमे किसी एक जीव के छोटे बदलाव ने उसे मौत के मुह में डाल दिया ।
अक्सर जब हम अपनी किसी आदत की छोड़ देते है तो लोग हमें बेबकूफ ओर मूर्ख समझने लग जाते है ।
इस moral story in hindi में हम आपको ऐसे ही नाग की कहानियां बताने वाले है जिसमे नाग की एक आदत छोड़ देने से वो मौत के सामने चला गया ।
एक जंगल में एक नाग रहता था उसका डर पूरे गांव में था सभी उसकी नाम सुन कर भी डर जाते थे ।
लोग उस जंगल मे जाने आए पहले 100बारसोचते थे ।
क्यो की वो नाग जब भी किसी को देखता तो उसे काटने को दौड़ जाता , इसी वजह से लोग उस जंगल की ओर जाते भी नही थे ।
एक बार उस गांव में भगवान गौतम बुद्ध आये , ओर जब उन्हें यह बात पता चली तो वह इस बात का समाधान करने जंगल मे चले गये ।
वहां जब नाग ने उन्हें डसने की कोशिस की तो उन्होंने प्यार से नाग को देख , जब नाग ने देखा कि यह डर नही रहे है तो , उसने पूछा आप कोन है और यहां क्यो आये हो ।
तब भगवान गौतम बुद्ध ने कहा कि में गौतम बुद्ध हूं और में यहां अपना एक विचार रखने आया हूँ ।
तो नाग बोलै बताये में क्या कर सकता हूँ तो गौतम बुद्ध नेकहा की तुम लोगो को काटना छोड़ दो , वो लोग तुम्हारी वजह से डर रहे है और जंगल मे नही आते ।
नाग उनकी बात मान गया और उसने लोगो को डसना छोड़ दिया ।
कुछ महीनों बाद लोगों ने नाग से डरना छोड़ दिया ।
फिर एकदिन जंगल मे लोगो को नाग नजर आया, उन्होंने उसपर पत्थर मारने शुरू कर दिए । नाग भाग कर झाड़ियो में छिप गया ।
लोग उसपर तब भी पत्थरमार रहे थे ।
उसी समय वहां पर भगवान गौतम बुद्ध आये । उन्होने लोगो को रोका ।
भगवान गौतम बुद्ध नाग के सामने गए , नाग ने उनसे पूछा कि भगवान मेने आपका कहा माना और मुझे ये दिन देखना पड़ गया ।
तब भगवान ने बोला ,मेने तुम्हें डसने को मना किया था , डराने को नही ।
यदि तुम डरना छोड़ दोगे तो लोग तुम्हें मार डालेंगे । तुम अपने उतना डर बनाये रखो जिससे तुम बिन तकलीफ़ के जी सको ।
नाग समझ गया ।
अगले दिन जब लोग आए उनसे लोगो को डरा दिया जिससे उसपर किसी की हमला करने की हिम्मत नही हुई ।
हमे अपना किसी आदत को इतना नही छोडनाचाहिये की लोग हमे बेबकूफ समझने लगे और , हमारा बुरा कर डाले ।
अपनी आदत को इतना अपना लो बस जितने में आप आसानी से जिन्दगी जी सके ।
नाग ने डरना छोड़ा तो बात उसकी जान पर आ बनी ।
दोस्तो यदि आपको मेरी कहानी पसंद आई हो तो लाइक ओर शेअर जरूर करे ।
ओर कहानी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे ।
हुम् आपके लिए ओर भी मनोरंजन भरी कहानी लेकर जल्द आएंगे ।
Read also
Comments
Post a Comment