Story - Breakup story in hindi
ब्रेकअप का नाम सुनकर सभी सच्चा प्यार करने वालो कि रूह कांप उठती है ।
परंतु पता नहीं क्यों प्यार भारी इस दुनिया में भगवान ने ब्रेकअप नाम की चीज बना दी ।
आप यकीन नहीं मानेंगे कि कभी कभी किसी इंसान के लिए ब्रेकअप के सदमे से बाहर निकलना कितना मुश्किल होता है ।
ओर यदि वह कोई लड़का हो तो स्थिति ओर भी बिगड़ जाती है ।
मै खुद एक लड़का हूं ओर मुझे पता है कि ब्रेकअप से बाहर निकलना हम लड़को के लिए कितना मुश्किल होता है ।
मै नहीं जानता कि सभी लड़को के लिए होता है या नहीं परंतु मेरे लिए ब्रेकअप से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया था ।
आखिर मेरे प्यार आठ साल पुराना था , तो आप सोच ही सकते हो कि केसे मै इस गम से उभर पाया हूं।
The Breakup Dairy - breakup story in hindi
मेरे प्यार की कहानी की कहानी को आठ साल हो चुके थे , हम दोनों ने बहुत सारे सपने बुन लिए थे कि हम दोनों जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहेंगे ओर अब हमारी शादी का प्लान था ।
परंतु यह ब्रेकअप नाम का साया मेरे रिलेशनशिप को ले डूबा ।
मैने कभी ब्रेकअप के बारे में नहीं सोचा था ओर ना ही कभी सोचूंगा ओर अब तुम्हारा प्यार ही तुम्हे ब्रेकअप बोल कर तुमसे बात करना बंद कर दे ओर ब्लॉक कर दे तो आप सोच ही सकते हो कि इसका दर्द कितना गहर हो सकता है ।
मुझे अभी भी याद है कि कैसे मेरे प्यार ने मुझसे अचानक बाते करना बंद कर दिया था ओर जब मैने पूरी बात जननी चाही तो उसने ब्रेकअप बोल के मुझे ब्लॉक कर दिया ।
मुझे पूरी बात बिना बताए जब उसने ऐसा किया एक पल को मेरी आंखो के आगे अंधेरा छा गया ।
दोस्तो आप यकीन नहीं मानोगे की मैने उससे बात करने की कितनी कोशिश की , मैने अपने सभी नंबर से उस कॉल किया अपने परिवार के सभी लोगो के फोन से उसे कॉल कर के बात जानने की कोशिश की पर उसने हर बार भाड़ ने जा बोल कर मुझे ब्लॉक कर दिया ।
उसने ऐसा क्यों किया मुझे नहीं पता पर मुझे यह जरूर पता चल गया कि उसे मेरी फीलिंग की कोई थोड़ी सी भी कद्र नहीं है ।
पर में उसके प्यार में पागल उस रोज कॉल करता मेरे खुद के दोस्तो ने मुझे बहुत समझने की कोशिश की परंतु मेरा दिल यह माने केसे की जो लड़की मुझे अपनी जान से भी ज्यादा चाहती है वह मुझे ऐसा तड़पता केसे छोड़ गई ।
में आज भी उस याद कर के रोता हूं पर अपने आसू किसी को दिखाने कि हिम्मत मेरे पास नहीं है ।
मैने दोबारा किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में जाने की कोशिश नहीं की , ओर शायद कभी जा भी नहीं पाऊंगा ,क्यकी सच्चा प्यार करने वालो के नसीब में भगवान सदा धोखा ही रखता है ।
ब्रेकअप से उभरने के लिए लोग शराब का इस्तेमाल करते है , पर उससे आपका गम कम भी ओर भी ज्यादा होता है ।
में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि कभी भी अपने टाइम पास के लिए किसी इंसान के साथ रिलेशनशिप में मत जाना क्योंकि शायद आपको दर्द ना हो परंतु कुछ लोग आपको टूट कर प्यार करते है ।
सभी लोग seeking man and woman for seriouse relationship ओर आपका सिर्फ टाइम पास दूसरे कि जिंदगी की जीने कि उम्मीद को ख़तम कर देता है ।
यदि आपका भी ब्रेकअप हुए है तो दोस्तो में आपको एक ही बात कहूंगा कि जिसने आपको ब्रेकअप दिया है वह वापिस नहीं आएगा ओर उस आपकी फीलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता ,
अब आप भी उन्हें भूल के नए दोस्त बनाए , कहीं दूर घूमने जाएं , मूवीज देखिए , गेम खेलें , जिससे आप जल्दी अपने गम से उभर पाए ।
मुझे उम्मीद है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयेगी ।
प्लीज अपने मन में आने वाले ख्याल की कमेंट में जरूर बताए ।
Please also Read more stories
- Satya ki hi jeet hoti he
- Moral stories in hindi
- One cup of tea
- Republic day essay in hindi
- Moral stories
- Hindi kahaniya
- Hindi stories
- Fairy tales in hindi
- Samudari lutere ki kahani
- Mastraam ki kahaniya in hindi
- Jesi करनी vesi भरनी
- Honesty is the best policy
- Fairy tales
- जादुई शक्ति की खोज
- जादुई अंगूठी
- भूत प्रेत की कहानियां
0 Comments