आपने हमेशा सुना होगा होगा की हार्ड वर्क मेहनत करने वालो को ही सफलता मिलती है
इस best motiveational story में आपको यह सीख मिलेगी की हमे हमेशा मेहनत करनी चाहिए ।
यह best short motiveational story उन बच्चो के लिए गए या उन लोगो के लिए है जो लोग किसी काम को करने के लिए तैयार तो जरूर हो जाते है पर थोड़ी मेहनत करने ओर जब सफलता भी मिलती तो वह उस काम को छोड़ देते है ।
आपको इस कहानी से यह सीख मिलेगी की हमे जब तक सफलता भी नहीं मिलती हमे तब तक मेहनत करनी चाहिए । चाहे मार्ग में कोई बाधा की ना आ जाए परंतु मार्ग से नहीं हटना चाहिए ।
चलिए कहानी शुरू करते है ।
Best Letest short motivational story in hindi
एक गांव में एक भिकरी इंसान रहता था , वैसे तो वह भीख मांग कर अपना गुजारा करता था परन्तु गाव के लोग उसे अपने परिवार जैसा ही मानते थे ।
गांव में ऐसी मान्यता थी कि जब भी वह भिकारी नाचता थे तो गांव में बारिश होती थी ।
इसी बात को देखते हुए लोग उस भीकरी को गांव का भगवान मानते थे ओर उसकी सेवा करते थे ।
जब भी गांव में सूखा पड़ने की स्थिति होती तो लोग उसे नाचने को कहते , ओर चमत्कार कुछ ऐसा होता जब भी वो नाचता तो बारिश होने लग जाती थी ।
।
एक बार शहर से एक लड़का अपने गांव आया जब उसे यह पता चला तो उस लड़के ने साफ कर दिया कि में किसी भगवान को नहीं मानता , में नहीं मान सकता की किसी के नाचने से बारिश हो सकती है ।
इसपर गांव वाले थोड़े नाराज़ हुए परंतु वह पहुंच गए भिकरि बाबा के पास की हम बारिश चाहिए ।
अब देखना ये था कि बारिश होती है या नहीं ।
अब भीकारी ने नाचन शुरू किया , ओर करीब ३ घंटे नाचा परंतु बारिश नहीं हुई तब भी वह रुका नहीं पर नाचते नाचते ७ घंटे बीत गए ओर बारिश पढ़ना शुरू हो गई ।
यह देख के गांव वाले बहुत खुश हुए ओर भिकारि को प्रणाम कर के घर चले गए परंतु वह लड़का हाथ जोड़ के खड़ा हो गए ओर बोला बाबा जी ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी इंसान के नाचने से बारिश हो जाए ।
अब भीकरि बोला यह मुझे पता है कि किसी इंसान के नाचने से बारिश नहीं हो सकती ।
परंतु गांव वालो का विश्वाश है कि मेरे नाचने से बारिश होती है ।
ओर मुझे उनसे ज्यादा खुद पर विश्वाश है कि में नाचूंगा तो बारिश होगी । अब मुझे बस इतनी मेहनत करनी होती है कि जब तक बारिश ना हो जाए मुझे बस तब तक नाचना है ।
Moral of this best motivestional story in hindi
दोस्तो इस कहानी का मोरल है कि सफलता के चाबी बस मेहनत है । हम बस तब तक मेहनत करनी है जब तक हम सफल ना हो जाए ।
ओर मेहनत करने वाले ही सफल होते है । मेहनत ही सफलता की चाबी है ।
मुझे उम्मीद है दोस्तो की आपको यह Motivational story for success , Inspirational story about success , बहुत पसंद आया होगी ।
इसी ही Real life inspirational stories पढ़ने के लिए हम फॉलो जरूर करे । ओर यदि आपको कहानी से संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट में जरूर बताए ।
Please also Read more stories
- Satya ki hi jeet hoti he
- Moral stories in hindi
- One cup of tea
- Republic day essay in hindi
- Moral stories
- Hindi kahaniya
- Hindi stories
- Fairy tales in hindi
- Samudari lutere ki kahani
- Mastraam ki kahaniya in hindi
- Jesi करनी vesi भरनी
- Honesty is the best policy
- Fairy tales
- जादुई शक्ति की खोज
- जादुई अंगूठी
- भूत प्रेत की कहानियां
0 Comments