मुझे उम्मीद है कि ऋषिकेश के बारे में जानकर आपको बहुत अच्छा लगेगा ओर आप एक बार यहां आने की जरूर सोचेंगे ।
Real life story | one day in my life | Rishikesh place to visit 2021
योगनगरी ऋषिकेश गंगा नदी के दोनों ओर बसा है । मां गंगा की वजह से योगनगरी की सुंदरता और भी बढ़ जाती है ।
आपको यकीन नहीं होगा पर दोस्तो सिर्फ ऋषिकेश में ही साल भर में लाखो सैलानी आते है सिर्फ हमारे ही देश के नहीं बल्कि विदेशो से भी लोग यहां घूमने आते है ।
ऋषिकेश योगनगरी में आधे से ज्यादा रोजगार पर्यटन पर टिका है ।
ऋषिकेश में Best Place to visit in rishikesh घूमने के लिए कई जगह है ओर यदि आप प्लान बना के आ रहे है तो आप ये प्वाइंट नोटिस जरूर करे कि आपको ,
Top 9 best place to visit in rishikesh
- लक्ष्मण झूला पुल ,
- राम झूला पुल ,
- जानकी सेतु पुल ,
- परमार्थ निकेतन ,
- बिटल आश्रम ,
- गीता भवन ,
- चोटीवाला ,
- नील गरू वाटरफॉल ,
- त्रिवेणीघाट
जरूर जाना है । ये सभी जगह ऋषिकेश की सबसे फेमस जगह में से एक है । आप ऋषिकेश आए ओर अपने ये सभी जगह नहीं देखी तो आपको एक अधूरी खुशी ही मिलेगी ।
चलो दोस्तो ये तो थी ऋषिकेश की बात की आपको कहा खा घूमने जाना है परंतु अब में आपको अपने आज के दिन के बारे में बतात हूं कि में आज कहा कहा गया ।
मेरे पास वैसे तो अपनी गाड़ी है परंतु यदि आप सिर्फ घूमने के मकसद से ऋषिकेश आए है तो में आपको एक बात बता दु की गाड़ी को किसी होटल की पार्किंग में या फिर ऋषिकेश त्रिवेणीघाट की पार्किंग में लगा कर घूमने जाए इससे आपको सफर करने में आसानी होगी क्योंकि आप हर जगहों ओर गाड़ी के साथ नहीं जा सकते ।
मै भी इसी तरह से ऋषिकेश घूमने जाता हूं ओर मुझे ये तरीका सबसे अच्छा लगा ।
आज में अपनी गडी को पार्किंग में लगाने के बाद पैदल त्रिवेणी घाट गया ओर आप यकीन नहीं मानेंगे दोस्तो मुझे त्रिवेणीघाट घूमना बहुत पसंद है वहां जाते ही मुझे एक सुकून सा मिल जाता है ।
त्रिवेणीघाट में यदि आप कोई फोटोज लेना चाहते है तो आप गीता उपदेश देते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति जिसमे अर्जुन भी है आप उस मूर्ति के साथ अच्छी अच्छी फोटोज ले सकते है ।
अब दूसरी मूर्ति है भगवान शिव शंकर भोलेनाथ जी की जिसमे भगवान शिव शंकर अपने सीर में मां गंगा के धारण किए हुए बैठे है ।
यह दोनो मूर्तियां त्रिवेणीघाट में आकर्षण का एक प्रमुख केन्द्र है ।
ओर यदि आपको प्राकृतिक दृश्य के साथ फोटो क्लिक करनी है तो आप मा गंगा के सुंदर दृश्य का फोटोज क्लिक कर सकत
है ।
त्रिवेणीघाट में आते ही थोड़ा में पहले थोड़ा इधर उधर घुमा ओर फिर मैने वहां पर समान बेचने वालो से आते के गोली खरीद ली ओर अब में थोड़ी देर मछलियों को देखता रहा ओर उन्हें आटा खिलाता रहा ।
नदी के पार जंगल में कुछ हाथी नदी के किनारे आ गए थे तो लोगो की भीड़ जंगली हाथियों का दीदार के रही थी ।
अब में त्रिवेणीघाट से उपर के लिए पैदल निकाल पड़ा ओर वहां से बाहर निकाल के फिर से मेन रोड पर आ गया अब चंद्रभागा से होते हुए पैदल घूमते घूमते कैलाश गेट आ गया ।
Rishikesh Best place to visit
यहां पर नया जनकी सेतु बना है आप जानकी सेतु से भी नदी पार कर सकते है परन्तु मैने ओमकारानंद घाट से नाव से नदी पार की यहां पर पानी बहुत ही गहरा है ओर ठहरा हुआ है ।
अब नाव से उतर के में परमार्थ निकेतन आ गया ।
परमार्थ निकेतन भी त्रिवेणीघाट की तरह ही बड़ी सुंदर जगह है यहां ओर एक भगवान भोले नाथ कि मूर्ति है जो नदी के उपर बनत गई है।
दोस्तो दूर दूर से लोग यहां पर पूजा करने ओर भगवान शिव शंकर जी की प्रतिमा के दीदार करने आते है ।
दोस्तो जब 2013 में बाढ अाई थी तब भगवान शिवशंकर जी की मूर्ति भी पूरी डूब ही चुकी थी परंतु इस मूर्ति का कुछ नहीं बिगड़ा ।
परमार्थ निकेतन में रोज शाम को गंगा मां की पूजा की जाती है । यहां पर गेट के सामने भगवान बजरंग बली की मूर्ति भी है जिसमें भगवान ने अपना सीना चीर के भगवान श्री राम को अपने सीने में दिखा दिया था ।
बजरंग बली की मूर्ति युवाओं को बहुत भाती है लगभग सभी युवा इस मूर्ति के साथ फोटो क्लिक जरूर करते है ।
जब आप परमार्थ निकेतन से बाहर आते है तो रास्ते में छोटा सा बाजार लगता है , इस बाजार में बहुत प्रकार की मूर्तियां , माला , आभूषण , भगवान की फोटो आपको मिल जाएगी ।
अब आप यहां से बाहर आगे कि तरफ गीता भवन भी का सकते है गीता भवान में महाभारत की कथा की कुछ दृश्य की फोटज बनाए गए है ओर मूर्तियां बनाई गई है यह भी बहुत अच्छा घूमने का स्थान है ।
परंतु मुझे इतना घूमते घूमते बहुत भूख लग चुकी थी । इसी वजह से अब में चोटी वाला गया । दोस्तो आप यकीन नहीं मानेंगे कि चोटीवाला बहुत पुराना ओर ऋषिकेश के बहुत ही प्रसिद्ध होटल है , यदि आप किसी को भी चोटीव्वाला का नाम पूछते है तो आपको कोई भी बता सकता है ।
परंतु में आपको बता दू की राम झूला पुल को सीधे पार के दाईं तरफ की सड़क पर सीधे आगे चोटिवाला होटल है ।
मुझे भूख लग चुकी थी तो मैने यहां पर खाना खाया यहां पर बहुत ही लजीज खाना बनाया जाता है इसी वजह से मुझे यहां का खाना बहुत पसंद है ।
अब मैं खाना खाने के बाद राम झुल पुल में गया ओर मैने कुछ फोटोज क्लिक की ओर आगे बाहर फिर से में रोड की ओर आ गया ।
मुझे बाजार में घूमने में थोड़ी देर हो गई थी इसी वजह से में आज कहीं ओर नहीं गया ओर अब में फिर से त्रिवेणीघाट की तरफ आया ओर त्रिवेणीघाट में सीढ़ी पर बैठ गया ।
ओर बहुत देर वहां घूमते लोगो को देखते रहा मुझे समय का पता ही नहीं चला शाम हो चुकी थी मैं थोड़ा इधर उधार ओर घुमा ओर अब जब मा गंगा आरती शुरी हुई तो में वापिस घर आ गया .
दोस्तो अगर आप भी plan trip to rishikesh कर रहे है तो आपको इन जगहों में जरूर जाना चाहिए आप बहुत अच्छा लगेगा ओर मजा भी बहुत आएगा ।
दोस्तो आप यकीन नहीं मानेंगे कि मुझे आज के दिन का कुछ ओर पता भी नहीं चला । ओर मुझे उम्मीद है कि आपको ऋषिकेश के बारे में जानकर थोड़ा मज़ा जरूर आया होगा ।
यदि आप ऋषिकेश के बारे में कोई ओर जानकारी भी चाहते है तो आप कमेंट में जरूर बता सकते है ।
मै आपकी मदद जरूर करूंगा ।
Read more stories
- Satya ki hi jeet hoti he
- Moral stories in hindi
- One cup of tea
- Republic day essay in hindi
- Moral stories
- Hindi kahaniya
- Hindi stories
- Fairy tales in hindi
- Samudari lutere ki kahani
- Mastraam ki kahaniya in hindi
- Jesi करनी vesi भरनी
- Honesty is the best policy
- Fairy tales
- जादुई शक्ति की खोज
- जादुई अंगूठी
- भूत प्रेत की कहानियां
- Best love story in hindi
- World famus lover story in hindi
- क्राइम की कहानी
- Crime story in hindi
- हॉरर स्टोरी in hindi.
- Real life story in hindi.
- Real life love story.
- सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी in Hindi
- Pyar ek antatvasna ki kahani
- Mastraam ki kahani
0 Comments